आज भी आमिर की पत्नी कहने पर किरण को लगता है ऐसा, ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने से टूट गए थे सुपरस्टार

By: RajeshM Sun, 11 Feb 2024 6:35:26

आज भी आमिर की पत्नी कहने पर किरण को लगता है ऐसा, ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने से टूट गए थे सुपरस्टार

सुपरस्टार आमिर खान और फिल्ममेकर किरण राव साल 2005 में विवाह बंधन में बंध गए थे। वे 16 साल बाद अगस्त 2021 में अलग हो गए। इन दिनों किरण अपनी अपकमिंग फिल्म 'लापता लेडीज' के प्रमोशन में बिजी हैं। किरण ने हाल ही में ‘जूम’ के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि हर कोई उन्हें आमिर की वाइफ या एक्स वाइफ के रूप में देखता है। अगर मैंने खुद को मजबूत नहीं बनाया होता तो, मैं सिर्फ एक पत्नी बनकर रह जाती।

जब मुझे एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जाता है तो मुझसे यही पूछा जाता है कि आप आमिर की पत्नी है ना? वे शायद मेरा नाम तक नहीं जानते लेकिन मुझसे इसका बुरा नहीं लगता क्योंकि मैं जानती हूं कि मेरा जुड़ाव आमिर के साथ है इसलिए मैं इसकी आदि हो चुकी हूं। मुझे इस बात से कोई परेशानी नहीं है क्योंकि मेरी हमेशा अपनी जिंदगी रही है, अपने दोस्तों और काम के साथ। मेरा मानना है कि शादी के बाद हर किसी को अपनी पहचान और जगह की जरूरत होती है।

किरण 'लापता लेडीज' से 14 साल बाद डायरेक्शन में वापसी कर रही हैं, जो 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें वह आमिर के साथ मिलकर काम कर रही हैं। वैसे तो दोनों के तलाक को 2 साल से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन आज भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। उनका बेटा आजाद 12 साल का हो चुका है। पिछले महीने आमिर अपनी बेटी आयरा की शादी में दोनों पूर्व पत्नियों के साथ काफी खुश दिखे थे।

kiran rao,filmmaker kiran rao,aamir khan,superstar aamir kham,kiran aamir,laal singh chaddha movie,Kareena Kapoor Khan

आमिर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट था ‘लाल सिंह चड्ढा’ : किरण राव

इस दौरान किरण ने आमिर और करीना कपूर खान स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता के बारे में भी बात की जिसकी वह को-प्रोड्यूसर थीं। किरण ने बताया कि 2022 में रिलीज हुई ये फिल्म आमिर का ड्रीम प्रोजेक्ट थी और इसलिए इसके खराब प्रदर्शन का असर सिर्फ एक्टर पर ही नहीं बल्कि पूरी टीम पर पड़ा। ये सच में निराश करने वाली बात है जब आप मेहनत करते हैं और वो फेल हो जाता है। यही फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ हुआ था।

इससे आमिर कई दिनों तक टूट गए थे। इस फिल्म के फ्लॉप हो जाने से परिवार के लोग भी परेशान हो गए थे, क्योंकि फिल्म ने कई सारे रोलरकोस्टर का काम किया था। इनमें से सबसे बड़ा चैलेंज कोविड-19 था। सबसे बड़ी बात ये है की ये आमिर के लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट था। ये हॉलीवुड फिल्म की रीमेक है, इसकी स्क्रिप के राइट्स पाने के लिए आमिर 10 सालों से काम कर रहे थे।

ये भी पढ़े :

# CPCL : इन 73 पदों के लिए मांगे गए आवेदन, सैलरी सहित ये खास बातें जानें यहां

# सूजी के रसगुल्लों की मिठास में खो जाने को करेगा मन, सेहत को भी नहीं पहुंचाते नुकसान #Recipe

# 2 News : जब इमरान से एक लड़की ने करवाई कार पार्किंग..., शाहरुख ने गौरी को दिया था यह पहला गिफ्ट

# कार्तिक आर्यन के लिए दिखी जबरदस्त दीवानगी, 1100 किलोमीटर साइकिल चलाकर मुंबई पहुंचा फैन, वीडियो वायरल

# मिथुन चक्रवर्ती के आया था ब्रेन स्टोक, अस्पताल ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, इन हस्तियों ने की एक्टर से मुलाकात

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com